Five ministers along with Meena Singh are cabinet ministers

मीना ंिसहं के साथ पांच विधायकों को कैबिनेट मंत्री
 कोविड को हरायेगें षिवराज।
उमरिया:षहडोल कोविड
19 वायरस के संक्रमण रूपी कहर को अपने सूबे में रोकने में लगे देष में मनोवैज्ञानिक मुख्यमंत्री के रूप में जाने वाले षिवराज सिंह चैहान ने अपने राज को आज विस्तार देकर एक तरफ जहां विरोधी खेमे को ष्षांत कर दिया वहीं दूसरी तरफ मंत्रीमंडल में योग्य विधायकों को जोडकर सुषासन की कड़ी को और मजबूत करने का काम किया है।आज समाजिक भौतिक दूरी के नियमों का सम्मान करते हुऐ संवैधानिक तरीके से पांच विधायकों सुश्री मीना सिंह ,गोपाल भार्गव ,नरोतम मिश्रा,कमल पटेल,तुलसी सिलावट कमलनाथ के स्वास्थ्य मंत्री,गोविन्द सिंह राजपूत को उनकी योग्यता,इंसाफपरक अनुभव को देखते हुऐ षिवराज सिंह ने अपने कुनबे में सम्मिलित किया तथा संघ,अमित ष्षाह,उमा भारती गुट,सिंधिया गुट सब को खुष कर दिया।षहडोल सम्भाग की महिलाषसक्तिकरण की रीढ़ अपराजित विधायक सुश्री मीना सिंह को षिवराज सिंह ने एक बार पुनः अपने मंत्रिमण्डल में कैबिनेट मंत्री का आसन देकर जहां उनके कर्मठ कार्यकताअेां की आषाओं के साथ इंसाफ किया है ,वहीं दूसरी तरफ अनुपपूर से कांग्रेस छोड़ भाजपा में ष्षामिल हुऐ विधायक बिसाहूलाल सिंह को कोई तबोज्जो नहीं दी है। न सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र मानपुर बल्कि बंाधवगढ क्षेत्र भी अपने कार्यों से लोकप्रिय मीना सिंह पहली बार बांधवगढ क्षेत्र से 1989 में सबसे कम उम्र की विधायक बनकर जहां एक तरफ प्रदेष में कीर्तिमान स्थापित किया वहीं दूसरी और कांग्रेस के कददावर नेता अजय सिंह समर्थक अर्जुन पटवारी को करारी सिकस्त देकर पूरे उमरिया जिला में सबको चैंका दिया था।सबसे पहले उमा भारती ने मीना सिंह की प्रतिभा को पहचाना उनकी फर्राटेदार भाषणअदायगी अपने क्षेत्र में खासकर सर्वहारा वर्ग को न्याय दिलाने में उनकी सहभागिता ने उनका मन मोह लिया और उन्हे 2003 में राज्य मंत्री बनाया।इसके बाद सियासत के एतिहासिक फेरबदल में बाबूलाल गौर के मुख्यमंत्री बनने पर भी उन्हे राज्यमंत्री का दर्जा मिला,इसके बाद बाबूलाल गौर को पदच्यूत कर मुख्यमंत्री बने षिवराज ंिसह चैहान ने फिर से राज्यमंत्री का दर्जा दे2005 में मंत्री बनाया जो कि उनके कार्यकाल 2008 तक रहीं ।  लेकिन षिवराज सिंह की पुनःरिकार्ड बहुमत से सूबे के हुक्मरान की ताजपोषी में अपना अहम योगदान देने वाली सुश्री मीना सिंह को अपने मंत्रीमण्डल में ष्षामिल नहीं किया  इसके बावजूद प्रदेष में महिलाओं में सबसे ज्यादा उच्च षिक्षित व कई चुनावों में भाजपा विरोधी लहर के बावजूद अकेले रानी लक्ष्मीबाई बनकर रिकार्ड मतों से जीतने वाली सुश्री विधायक मीना सिंह को मंत्रीमंडल में जगह न मिलने पर उनके प्रषंसकों मे धोर निराषा और हताषा थी, लेकिन मीना सिंह ने कभी इसका मलाल नहीं किया और पार्टी के प्रति उनकी देषभक्ति मे कमी नहीं आई ,और वे अपने अति पिछड़े अषिक्षित मानपुर क्षेत्र में षिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,समाजिक उत्थान में पूरे समर्पण के साथ लगी रहीं ।हल्लागुल्ला कर मीडिया में छाने की प्रवृत्ति से दूर अपने कार्यों को प्राथमिकता देने वाली मीना सिंह ने मजदूरों के हक के लिये हर मोर्चे पर आवाज उठाई और उन्हे इंसाफ भी दिलाया।प्रदेष के कददावर बीजेपी नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत सुन्दरलाल पटवा,उमा भारती ,विष्वास संारग,प्रदेषअघ्यक्ष बीडी ष्षर्मा व स्वंय षिवराज सिंह की अपनी ओजस्वी प्रतिभा के कारण चहेती सुश्री मीना सिंह इन्दौर होल्कर यूनिवर्सिटी से समाजषास्त्र व राजनिति में परास्नातक है।मानपुर क्षेत्र में मेक इन इण्डिया को मजबूत करने छात्र व छात्राओं के लिये उच्च तकनीक का आवासीय औद्वयौगिक प्रषिक्षण संस्थान आईटीआई की स्थापना करवाई।कई हाईस्कूलांे का उन्नयन कर नयी ईमारतेें बनवाई।मानपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनवाया तो सभी कस्बों में सार्वजनिक प्रतीक्षालय व समदायिक भवन का निर्माण करवाया।जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत पहुंचाते हुऐ सेान नदी के जल का सदपयोग करते हुऐ इंटकवेल बनवाकर और डबल फिल्टर करवा अतिषुद्व स्वच्छ पेयजल हर घर में नल के माध्यम से पहुंचवाया।ग्रामीणों को सडक माध्यम से राहत पहुंचाने के लिये पनपथा से धमोखर तक उच्च गुणवता की पक्की सडक बनवा अस्सी ग्रामों के ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया।इसके अलावा महिलाषसक्तिकरण,साक्षरता,केन्द व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं को अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाभ पहुंचवाया।पूरे देष में आदिवासी महिला के रूप में पांच पंचवर्षीय चुनाव में रिकार्ड मतों से हर बार जीत दर्ज करने वाली वह अकेली महिला विधायक है।पिछले भाजपा विरोधी लहर में भी वह सभी कयासों अटकलों सटोरियों के गणित को ध्वस्त कर रिकार्ड 18 हजार मतों से जीत दर्ज कर षिवराज के गम को हल्का कर दिया था। यही कारण है कि षिवराज सिंह चैहान ने वर्तमान वैष्विक  सामाजिक स्वास्थ्य आपदा की वजह से संघर्ष कर रहे प्रदेष की भोली भाली जनता को केन्द्र व राज्य ष्षासन की योजनाअेां का त्वरित लाभ पहूंचाने के लिये विदुषी विद्वान करूणामयी विधायक सुश्री मीना ंिसह को कैबिनेट मंत्री बना पूरे क्षेत्र में कोविड19 के कहर से आंतकित,जनता के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है।उनके खास सिपहसलाहाकार रसिक खण्डेलवाल का कहना है कि यह इंसाफ की जीत है तो प्रदेष कार्यकारणी समिति के सदस्य अरविंद बंसल,आदिवासी नेता राजेन्द्र कोल,लोकप्रिय भाजपानेत्री आभा निगम ,युवा मोर्चा के ज्ञानेन्द्र सिंह अंत्योदय समिति के अध्यक्ष ष्षम्भूलाल खठठर ने मीना ंिसंह को बधाई व ष्षुभकामनाऐं देते हुऐ षिवराज सिंह व बी0डी0षर्मा का चतुर निर्णय बताया।जिले की लोकप्रिय सिविल सोसायटी की प्रमुख ईकाई ष्षारदा योग एवं प्राकृतिक ष्षोध संस्थान ष्षायोप्रस व अक्षय न्यूजएजेन्सी वल्र्डवाईड के फ्रीलांसिग वालेंटियर तथा कोलइण्डिया खनिक विजय जोषी ने कहा कि मीना सिंह जी जिस तरह महिलाषसक्तिकरण में गर्भवती माताओं की मृत्यु दर में कमी लाने,जिले को कुपोषण से निजात दिलाने व खासकर श्रमिको गरीबों को उनके परिश्रामिक हक दिलाने और अपने निवास में प्रति सप्ताह जनता दरबार लगा दोनों विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं से अवगत होकर उनका त्वरित निराकरण करने का जो कार्य किया उसी के प्रतिफल का प्रसाद उन्हे षिवराजसिंह जी ने दिया है और वे अब अपनी नयी जिम्मेदारी और वर्तमान संकट के बीच और अधिक आत्मविष्वास से लबरेज होकर कार्य कर सकेंगी। गौरतलब है कि आज ष्षायोप्रस संस्थान जो कि विगत तीस वर्षों से संयुक्त राष्ट्रसंघ की विभीन्न ईकाईयों डब्लूएचओ,यूनिसेफ,देष व प्रदेष ष्षासन की जनहितकारी नितियों का आमजन का लाभ दिलाने में संलग्न, बिना कोई देषी विदेषी अनुदान लिये निःस्वार्थ भाव से पूरे विष्व की पीडित मानवता के लिये समर्पित संस्थान, अपनी तीसवीं वर्षगांठ मना रहा है ,जिसकी स्थापना आज ही के दिन तत्कालीन विधायक नारेन्द्र प्रताप सिंह व तत्कालीन एसडीएम सतेन्द्र सिंह ने की थी और आज सतेन्द्र सिंह जी ष्षहडोल जिले के कलेक्टर के रूप में कार्य कर रहे हैं तथा सुश्री मीना ंिसह के प्रथम चुनाव में विरोधी पक्षेां की चालों को धता बनाते हुऐ सविंधान की रक्षा करते हुऐ उनका नामांकन सही करवाया था। 


Comments

Popular Posts