Yoga Day In Umaria District Jail

जिला जेल में योग
83 Prisioners ने World Yoga Day पर योग किया।


South Eastern Coal Limited आॅफिसर क्लब में हुआ योग
Umaria:- जिला जेल में विष्व योग दिवस के अवसर पर 83 कैदियों ने एक साथ योग किया। विचाराधीन और सजायप्ता दोनों कैदियों ने निर्धारित प्रोटोकाल वाले सभी आसानों को मनोयोग से किया। इस समय जिला जेल में कुल कैदियों की संख्या 116 है। कैदियों के द्वारा विगत दो साल से नियमित अभ्यास किया जा रहा है। शायोप्रस संस्थान ने 14 जून से ही लगातार अभ्यास करवाते हुए इस सत्र को पूरा किया। योगाचार्य Sadanand Joshi  विगत कई सालों से लगातार योग करवाने से कैदियों के बीच उनका अच्छा समन्वय है। जेलर आर एस पाण्डेय का सद व्यवहार भी कैदियों को योग की ओर आकर्षित कर रहा है। इस कारण से विगत साल कई कैदियों को सजा में छूट भी मिली थी। कैदियों ने कुछ मिनटों के लिए ध्यान भी किया , उस समय जेल पूरी शान्ति का वातावरण होने से अलग ही माहौल दिखने लग गया था। निर्धारित आसानों के अभ्यास के साथ हास्य योग और जीवन दायिनी नर्मदा नदी के महत्व को दर्षाने वाले गीत को भी गाया। इस गीत में बताया कि जीवन में नर्मदा का कितना महत्व है और इसे कैसेेेेे स्वच्छ रखा जाना है।
योग का मिल रहा लाभ:-आफिसर क्लब उमरिया में विष्वयोग दिवस के अवसर पर योग किया गया। विगत तीन वर्षाें से ही आॅफिसर क्लब में विष्वयोग दिवस 2016 के अवसर से ही योग को नियमित रूप से किया जा रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों को इस योग से काफी लाभ मिल रहा है। उनकी दैनिक दिनचर्या में काफी सुधार आया है। योग में सम्मिलित होने वाले अधिकारी अल सुबह उठते हुए साढे पांच से ही अभ्यास में लग जाते हैं। सुरक्षा अधिकारी राघवेन्द्र सिंह, राजेष नामदेव, नन्द लाल साहू, एस के सिंह , मिश्रा साहब जैसे अधिकारी जैसे दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी विगत तीन सालों से योग का अभ्यास कर रहे हैं। योग के प्रभाव के कारण अधिकांष अधिकारियों ,कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र की कार्यकुषलता के समय-समय पर ईनाम और पुरूस्कार मिल रहा है। कई कर्मचारियों को अपनी बीमारी से निजात भी मिला है। General Manager Shri OP Katara लगातार एकमात्र संचालित हो रहे योगकेन्द्र की सराहना और सहयोग करते रहते हैं। गौरतलब है कि लगातार तीन साल से चल रहा योगकेन्द्र पूरे बिलासपुर क्षेत्र में अकेला है। इस योगकेन्द्र के मिल रहे लाभ को देखते हुए अन्य स्थानों पर भी योगकेन्द्र खेालने की मांग की जा रही है।

Comments

Post a Comment

Popular Posts