Power Conversion Really Jyotiraditya Madhavrao Scindia Reached Umaria
सत्ता परिवर्तन रैली ज्योतिराज सिंधिया पहंुचे उमरिया
रात आठ बजे गांधी चैराहे में कांग्रेस और आमजनों को किया संबोधित
भाजपा को सत्ता बेदखल करने की अपील
एंकर:- सत्ता परिवर्तन रैली पर निकले हुए कांग्रेस के ज्योतिराज सिंधिया का आगमन उमरिया जिले में हुआ। गांधी चैराहे में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। कई घंटों से इंतजार कर रहे कांग्रेसजन और आमजनों को सामने उन्हेांने अपने डेढ मिनट के भाषण में भाजपा को इस बार सत्ता से बेदखल करने की बात कही। इस संक्षिप्त भाषण में भी जब कुछ वरिष्ठ कांग्रेस जन मंच पर पहुचने लग गये तो उन्हें मंच से उतरने को कहा। उनके मंच पर पहुचने के कारण खफा होते हुए अपने छोटे से भाषण को और जल्दी समाप्त करते हुए मंच से उतर गये। ज्योतिराज सिंधिया के मंच से उतरते समय कुछ लोगों के द्वारा काले झंडे दिखाने का प्रयास किया गया , लेकिन पुलिस के द्वारा उन्हें तत्काल ही अपने गिरफत में ले लिया गया। जिससे स्थिति काबू मंे रही और ज्योतिराज दित्य सिंधिया अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गये। गौरतलब है कि भाजपा के जिला अध्यक्ष ने उमरिया जिला प्रवेष नहीं करने की चेतावनी दी थी। जिसके कारण पुलिस प्रषासन ने पहले से ही व्यापक प्रबंध कर रखे थे।
रात आठ बजे गांधी चैराहे में कांग्रेस और आमजनों को किया संबोधित
भाजपा को सत्ता बेदखल करने की अपील
एंकर:- सत्ता परिवर्तन रैली पर निकले हुए कांग्रेस के ज्योतिराज सिंधिया का आगमन उमरिया जिले में हुआ। गांधी चैराहे में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। कई घंटों से इंतजार कर रहे कांग्रेसजन और आमजनों को सामने उन्हेांने अपने डेढ मिनट के भाषण में भाजपा को इस बार सत्ता से बेदखल करने की बात कही। इस संक्षिप्त भाषण में भी जब कुछ वरिष्ठ कांग्रेस जन मंच पर पहुचने लग गये तो उन्हें मंच से उतरने को कहा। उनके मंच पर पहुचने के कारण खफा होते हुए अपने छोटे से भाषण को और जल्दी समाप्त करते हुए मंच से उतर गये। ज्योतिराज सिंधिया के मंच से उतरते समय कुछ लोगों के द्वारा काले झंडे दिखाने का प्रयास किया गया , लेकिन पुलिस के द्वारा उन्हें तत्काल ही अपने गिरफत में ले लिया गया। जिससे स्थिति काबू मंे रही और ज्योतिराज दित्य सिंधिया अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गये। गौरतलब है कि भाजपा के जिला अध्यक्ष ने उमरिया जिला प्रवेष नहीं करने की चेतावनी दी थी। जिसके कारण पुलिस प्रषासन ने पहले से ही व्यापक प्रबंध कर रखे थे।
कांग्रेस को अगर प्रदेश में व राष्ट्र में सत्ता लानी है तो इनके लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य है कि यह अपने अहंकार का त्याग करे...साथ ही अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नागरिकों को तवज्जुब दें।
ReplyDeleteNice News
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete