Torrential rain from 24 hours
24 घंटो से हो रही मूसलाधार बारिष
लगातार बारिष से जन-जीवन अस्त व्यस्त
एंकर :- पिछले 24 घंटे से हो रही बरसात उमरिया जिला के जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। उमरिया शहर के झिरिया मोहल्ले में बाढ की सी स्थिति बन गयी। प्रषासन ने अलर्ट की स्थिति जारी की। शहर की लाईफ लाईन माने जाने वाली नदी में के दोनों किनारे कई सालों बाद पानी से भरे हुए दिखायी दिये। इस मूसलाधार बारिष ने प्रषासन के करोडों रूपये खर्च करने के बाद भी नहीं होने वाले कार्य को करके दिखा दिया। उमरार नदी की स्वच्छता के लिए कई करोडों रूपये खर्च किये गये थे, इसके बावजूद भी यह एक गंदे नाले से ज्यादा नजर नहीं आती थी। लेकिन मूसलाधार बारिष से नदी की सफाई हो गयी। उफनती हुई नदी को देखने के लिए ही लोगों का तांता लग गया। शहर के अलावा पूरे जिले की सभी नदियों में जल भराव की स्थिति दिखाई दे रही है। संजय गांधी ताप विद्युत गृह स्थिति मंगठार डेम के भर जाने के कारण पहली बार बांध के पांचों गेट को खोल दिया गया। भूअभिलेखानुसार से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी बारिष का यह रोद्र रूप जारी आगामी दो दिनों तक जारी रहेगा। विगत 24 घंटों में लगभग 13 मिलीमीटर से ज्यादी बरसात हुई है, और बरसात होने का यह क्रम जारी है, जिससे इससे यह आंकडा बढने की पूरी संभावना है।
2 :- संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र के पांचों गेट को खोला गया।
That much rain in umaria
ReplyDeleteसच में काफी वर्षों पश्चात ऐसी बारिश उमरिया जिले में हुई है साथ ही आसपास के जर्जर इलाको में कई समस्याएं उतपन्न हुई है ...great coverage ✌️✌️✍️✍️
ReplyDelete